तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
- पीएम उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है।
- इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।
- इस योजना के लिए पात्र महिला ऑनलाइ आवेदन कर सकती हैं।
PM Ujjwala Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 अगस्त) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत की। उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिए गए। पीएम मोदी वह इस योजना के पहले चरण के विभिन्न राज्यों के 5 लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन कैसे ले सकते हैं।
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html वेबसाइट ओपन करना होगा।
- 3 अलग-अलग गैस कंपनी विकल्प दिखेगा। जिसमें इंडेन, भारत गैस और एचपी होंगे।
- जिस कंपनी का एलपीजी सिलेंडर लेना चाहते हैं उसके सामने अप्लाई पर क्लिक करें।
- आपके लिए बेहतर होगा आपके घर के पास जिस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर हो उसी का चयन करें।
- आप कंपनी की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट होंगे।
- जो भी डिटेल मांगा जा रहा हो उसे इंटर करें।
- आवेदन भरने के बाद दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी होगा।
- आपने जो भी दस्तावेज अपलोड किए हैं, उसे कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के पास लेकर जाएं।
- सभी दस्तावेज ओरिजिनल होना चाहिए।
- ओरिजिनल दस्तावेजों के बिना वेरिफिकेशन नहीं होगा।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- पहचान और पते के प्रूफ के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
- असम और मेघालय के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है।
- लाभार्थी और परिवार के व्यस्क सदस्यों का आधार कार्ड भी देना होगा।
- आधार कार्ड के बदले वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल टेलीफोन बिल भी दे सकते हैं।
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर एलआईसी पॉलिसी, हाउस रजिस्ट्रेशन समेत अन्य दस्तावेज भी जमा कर सकते हैं।
- राशन कार्ड या ऐसा दस्तावेज जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम हो।
- सभी राज्यों के लिए eKYC होना जरूरी है।
- असम और मेघालय को छोड़कर eKYC नहीं होगा।
- बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएसी भी जमा करना होगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।
उज्ज्वला योजना के तहत किसे मिलेगा एलपीजी कनेक्शन?
- 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मिल सकता हैं।
- घर में किसी भी कंपनी का और कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- एससी, एसटी की महिलाएं इसका लाभ ले सकती हैं।
- अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) की महिलाएं भी इसका लाभ ले सकती हैं।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में शामिल महिलाएं भी ये कनेक्शन ले सकती हैं।