- आधार नंबर 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या है।
- आधार केंद्र सरकार द्वारा भारतीय निवासी को दिया जाता है।
- यह आवेदक के डेटा और बायोमेट्रिक्स को स्टोर करता है।
Aadhar PVC Card Online: भारत में प्रत्येग नागरिक को सरकार की ओर से आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी किया जाता है। आधार से आप सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का फायदा उठा सकते हैं। आप लंबे-चौड़े आधार कार्ड के बजाय आधार स्मार्ट कार्ड (Aadhaar Smart Card) या पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) भी बनवा सकते हैं।
रजिस्टर्य मोबाइल नंबर से आप आधार पीवीसी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इधर जानें इसका स्टेप- बाय- स्टेप प्रोसेस-
Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैसे करें आवेदन?
- इसके लिए सबसे पहले UIDAI Website या https://resident.uidai.gov.in पर क्लिक करें।
- यहां 'Order Aadhaar Card' सेवा पर क्लिक करें।
- अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन (VID) या 28 अंकों का एनरोलमेंट आईडी दर्ज करें।
- अब सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
- अगर आपके पास TOTP है, तो चेक बॉक्स में क्लिक करें या ओटीपी के लिए अनुरोध करें और इसे दर्ज करें।
- 'Terms and Conditions' के चेक बॉक्स पर क्लिक कर सब्मिट पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर आधार की जानकारी प्रदर्शित होंगी। वेरिफिकेशन से पहले निवासी इसे पढ़ लें।
- अब पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसे विकल्पों के जरिए पेमेंट कर पाएंगे।
- पेमेंट के बाद एक रसीद जनरेट होगी, जिसे पीडीएफ में डाउनलोड किया जा सकता है। आपको SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी मिलेगा।
- निवासी आधार कार्ड स्टेटस पर आधार कार्ड के डिस्पैच तक SRN की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
- विभाग से आधार भेजे जाने के बाद AWB नंबर के साथ एसएमएस आएगा। डीओपी वेबसाइट पर जाकर आप डिलीवरी की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
Aadhaar for Newborn Baby: पैदा होते ही बच्चे को मिल जाएगा आधार कार्ड! ये है UIDAI का प्लान
(इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022: दिग्गज बताएंगे सोच एवं कल्पना को जमीन पर उतारने की कहानी। Visit: IEC 2022)