लाइव टीवी

AADHAR Card गुम हो गया है! परेशान ना हों, इस तरह चुटकियों में बनवाएं डुप्लीकेट आधार कार्ड

Updated Mar 23, 2020 | 13:54 IST

आधार कार्ड गुम हो जाने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बता रहे हैं आप कैसे डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Loading ...
डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे बनवाएं
मुख्य बातें
  • आधार कार्ड गुम हो गया है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है
  • बेहद आसान है डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाने का तरीका
  • इन कुछ स्टेप्स को फॉलो कर पाएं डुप्लीकेट आधार

नई दिल्ली : आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के लिए एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है। भारत सरकार की तरफ से जारी किया जाने वाला ये यूनिक आईडेंटिटी कार्ड जिसे यूनिक पहचान पत्र भी कहते हैं इसका काफी महत्व है। हर प्रकार के सरकारी कार्यों में या सरकार के द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस कार्ड की जरूरत पड़ती है।

ये कार्ड हर भारतीय नागरिक का बनता है। चाहे वह बच्चा हो बूढ़ा हो युवा हो लड़का लड़की महिला यो पुरुष। इस कार्ड के नहीं होने पर आप भारतीय नागरिकों को मिलने वाले किसी भी लाभ को नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में अगर ये कार्ड अगर आपका गुम हो जाता है या फिर किसी वजह से कहीं खो जाता है तो आपको बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि परेशान ना हों, ऐसी परिस्थिति में ऐसा प्रावधान है कि आप डुप्लीकेट आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं। 

UIDAI ने अब डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाना बेहद आसान कर दिया है। अगर आपको भी चाहिए डुप्लीकेट आधार कार्ड तो अपनाइए ये आसान टिप्स। इन कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आपका कार्ड गुम हो गया हो या फिर आप एनरोलमेंट नंबर भी भूल गए हों तो भी आप डुप्लीकेट आधार बनवा सकते हैं।

  1. सबसे पहले UIDAI की ऑफीशियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid को लॉगइन करें।
  2. इसके बाद यहां आपको आपके ऑप्शन चुनने को कहा जाएगा कि आपका कार्ड गुम हो गया है या इनरोलमेंट नंबर की जरूरत है।
  3. इसके बाद आप पूछे गए अपना डिटेल्स भरें। पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर।
  4. इसके बाद स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहा 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड डालें।
  5. ओटीपी बटन पर क्लिक करें
  6. इसके बाद आपको अपने ईमेल पर या मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा
  7. प्राप्त ओटीपी को दिए गए स्थान पर डालें
  8. वेरीफैई ओटीपी पर क्लिक करें

अगर ऑफलाइन डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ये हैं सिंपल स्टेप्स
अपने नजदीकी आधार केंद्र जाएं। अपना एनरोलमेंट नंबर देकर आप ऑपरेटर को आधार कार्ड प्रिंट करने को कहें। पुष्टि के लिए ऑपरेटर आपके फिंगरप्रिंट्स मांगेगा। इसे देने पर आपका आधार कार्ड बन जाएगा। इसके लिए यूआईडीएआई के द्वारा तय किए गए चार्जेज का ह भुगतान करें।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।