लाइव टीवी

ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में किया बदलाव, जानिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर कितना मिलेगा ब्याज

Updated Oct 22, 2020 | 14:07 IST

ICICI Bank new fixed deposit rates : देश के बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई ब्याज दरें क्या हैं यहां जान सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी रेट्स मे बदलाव किया
मुख्य बातें
  • आईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा कार्यकालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बदलाव किया है
  • लेटेस्ट संशोधन के बाद कई कार्यकाल के लिए एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें बदल गई हैं
  • नीचे आप 7 दिनों में 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाली FD पर अब कितना ब्याज मिल रहा है जान सकते हैं

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा कार्यकालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑफर करता है। लेटेस्ट संशोधन के बाद, ICICI बैंक 7 दिन से 29 दिनों में मैच्योरिटी होने वाले जमा पर 2.5% ब्याज दे रहा है। 30 से 90 दिनों के लिए 3%, 91 दिनों में 184 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी के लिए 3.5% ब्याज दिया जा रहा है। 185 दिनों से लेकर एक साल से कम में मैच्योरिटी होने पर ICICI बैंक 4.40% की ब्याज रेट देता है।

ICICI बैंक ने एक वर्ष से दो वर्ष में होने वाले जमा पर ब्याज दर में कटौती की है। लेटेस्ट संशोधन के बाद इन डिपॉजिट्स 10 बेसिस प्वाइंट्स (बीपीएस) कम ब्याज रेट मिलेंगे। 1 साल में 18 महीने से कम समय के लिए मैच्योर होने वाले टर्म डिपॉजिट पर 4.9% की ब्याज दर प्राप्त करेगी। अब 18 महीने से 2 साल के कार्यकाल वाली एफडी पर आपको 5% ब्याज मिलेगा। 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली टर्म डिपॉजिट पर 5.15% ब्याज मिलेगा। 3 साल से 5 साल पर 5.35% और 5 साल से 10 साल तक की डिपॉजिट पर 5.50% ब्याज मिलेगा। ये दरें 21 अक्टूबर से लागू हैं।

आम जनता के लिए ICICI बैंक की लेटेस्ट FD ब्याज रेट्स (2 करोड़ से नीचे) इस प्रकार हैं:- 

कार्यकाल ब्याज प्रतिशत
7 दिनों से 14 दिनों तक 2.50%
15 दिनों से 29 दिनों तक 2.50%
30 दिनों से 45 दिनों तक 3%
46 दिनों से 60 दिनों तक 3%
61 दिनों से 90 दिनों तक 3%
91 दिनों से 120 दिनों तक 3.5%
121 दिनों से 184 दिनों तक 3.5%
185 दिनों से 210 दिनो तक 4.40%
211 दिनों से 270 दिनों तक 4.40%
271 दिनों से 289 दिनों तक 4.40%
290 दिनों से 1 साल के कम तक 4.40%
1 साल से 389  दिनों तक 4.9%
390 दिनों से 18 महीने से कम तक 4.9%
18 महीने से 2 साल तक 5%
दो साल 1 दिन से 3 साल तक 5.15%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक 5.35%
5 साल 1 दिन से 10 साल तक 5.50%

सीनियर सिटिजन्स को अन्य की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) उच्च ब्याज दर मिलती रहेगी। लेटेस्ट संशोधन के बाद, सीनियर सिटिजन्स  को 7 दिनों में 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाली FD पर 3% से 6.3% तक ब्याज मिलेगा। 

सीनियर सिटिजन के लिए ICICI बैंक की लेटेस्ट FD ब्याज रेट्स (2 करोड़ से नीचे) इस प्रकार हैं:-

कार्यकाल ब्याज प्रतिशत
7 दिनों से 14 दिनों तक 3%
15 दिनों से 29 दिनों तक 3%
30 दिनों से 45 दिनों तक 3.5%
46 दिनों से 60 दिनों तक 3.5%
61 दिनों से 90 दिनों तक 3.5%
91 दिनों से 120 दिनों तक 4%
121 दिनों से 184 दिनों तक 4%
185 दिनों से 210 दिनो तक 4.90%
211 दिनों से 270 दिनों तक 4.90%
271 दिनों से 289 दिनों तक 4.90%
290 दिनों से 1 साल के कम तक 4.90%
01 साल से 389  दिनों तक 5.4%
390 दिनों से 18 महीने से कम तक 5.4%
18 महीने से 2 साल तक 5.5%
दो साल 1 दिन से 3 साल तक 5.65%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक 5.85%
5 साल 1 दिन से 10 साल तक 6.30%

ध्यान देने वाली बातें- बैंक के अनुसार, फिक्स्ड डिपॉजिट में समय से पहले निकासी की सुविधा नहीं होती है यानी ऐसी जमा की अवधि समाप्त होने से पहले एफडी को जमाकर्ता द्वारा बंद नहीं किया जा सकता है। हालांकि, बैंक असाधारण परिस्थितियों का पालन करते हुए इन जमाओं को समय से पहले निकालने की अनुमति दे सकता है। किसी भी वैधानिक या नियामक प्राधिकरण या फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले की मौत होने की दिशा में।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।