- आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी के कई फायदे हैं।
- इसके जरिए ग्राहकों को आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।
- इतना ही नहीं, ग्राहकों को FD पर लोन का भी फायदा मिलता है।
ICICI Bank Special FD Scheme: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम को बढ़ा दिया है। अब सीनियर सिटीजन 7 अक्टूबर 2022 तक 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर अतिरिक्त ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
बैंक ने 2020 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम शुरू की थी। इसका नाम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी (ICICI Bank Golden Years FD Rates) रखा गया। बैंक की गोल्डन ईयर एफडी दरें 8 अप्रैल 2022 को समाप्त होने वाली थीं। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से 10 साल से अधिक की अवधि की 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए प्रति वर्ष 6.55 फीसदी की ब्याज मिलता है।
निवेश को लेकर हो रही है उलझन? जानें SBI FD और पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट से कौन सा विकल्प है बेहतर
कैसे लाभदायक है आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी?
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को समान जमा राशि और अवधि के लिए आम जनता पर लागू होने वाली ब्याज दर से 80 आधार अंक ज्यादा लाभ देता है। निवासी वरिष्ठ नागरिक नई एफडी के साथ-साथ पुरानी एफडी के रिनुअल के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
ICICI बैंक गोल्डन इयर्स एफडी की खास बातें:
बढ़ी हुई ब्याज दरें
इस स्पेशल योजना के तहत निवासी वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि के लिए एफडी पर उच्च ब्याज दरों की सुविधा मिलती है।
नई और पुरानी FD के लिए
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी स्कीम नई FD के साथ-साथ पुरानी FD के रिनुअल पर भी लागू है।
Fixed Deposits : एफडी से जुड़ी ये 5 महत्वपूर्ण बातें, निवेश से पहले जानना जरूरी
FD पर लोन का फायदा
इसकी सबसे खास बात यह है कि ग्राहक अपनी FD पर मूलधन और अर्जित ब्याज के 90 फीसदी तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
FD के बदले क्रेडिट कार्ड
इतना ही नहीं, इसके जरिए ग्राहक बैंक से आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
यह खास स्कीम 5 साल या उससे ज्यादा अवधि के लिए उपलब्ध है। 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि पर आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को मोटा ब्याज मिलता है।