Gold and Silver Rate Today, 08 July 2022: अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सकारात्मक रुख को देखते हुए आज भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली, लेकिन चांदी में गिरावट आई। आज एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी का सोना 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं सितंबर डिलीवरी की चांदी वायदा 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 56,899 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
ग्लोबल मार्केट में आज सभी कीमती धातुओं में आई तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो दिन की भारी गिरावट के बाद गुरुवार को सोना और चांदी स्थिर रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुएं थोड़ी सकारात्मक बढ़त के साथ बंद हुईं। सोने में 0.18 फीसदी और चांदी में 0.15 फीसदी का उछाल आया। इसके बाद पीली धातु 1740 डॉलर और चांदी 19.19 डॉलर पर पहुंच गई। तांबा 4.81 फीसदी महंगा होकर 357 डॉलर पर आ गया। जिंक 0.20 फीसदी ऊपर 2998 डॉलर और एल्युमिनियम 0.73 फीसदी ऊपर 2410 डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर दो दशक के उच्च स्तर से थोड़ा नीचे आ गया।
मदर डेयरी ने सस्ता किया सोयाबीन और चावल की भूसी का तेल, नई कीमतों के साथ जल्द बाजार में उपलब्ध होंगे
कच्चा तेल भी हुआ महंगा
इनके अलावा आज क्रूड ऑयल (Crude Oil Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड ऑयल 3.45 फीसदी महंगा होकर 104.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएयट 4.26 फीसदी महंगा होकर 102.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
दिल्ली के शौकीनों की बढ़ी टेंशन, नहीं मिलेगी अपनी पसंद की शराब!