- आईआरसीटीसी रिजर्वेशन चार्ट अब आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक अगल पेज जारी कर दिया है।
- इस पेज पर आपको रिजर्वेशन संबंधी जानकारी मिल जाएगी।
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दिन-ब-दिन अपनी सेवा को और बेहतर बनाने में लगी हुई है। रेलवे ने इसी क्रम में रिजर्वेशन और सीट की जानकारी एक क्लिक पर प्रदान करने की सेवा जोड़ ली है। इस फीचर की मदद से यात्री रिजर्वेशन की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें उन्हें ट्रेन में खाली सीट और बुक हो चुकी सीट आदि की जानकारी मिलेगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'परेशानी से मुक्त ट्रेन यात्रा: यात्री अब एक बटन के क्लिक पर आरक्षण चार्ट तैयार करने के बाद खाली, बुक और आंशिक रूप से बुक ट्रेन बर्थ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।' ध्यान दें कि ये फीचर सामान्य रिजर्वेशन फीचर से अलग है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर डायरेक्ट जाकर या फिर https://www.irctc.co.in/online-charts/ वेबसाइट पर जानकर यात्री रिजर्वेशन चेक सकते हैं।
ध्यान रखें कि ये फीचर सिर्फ यात्रा के दिन, यात्रा से एक दिन पहले के लिए काम करता है। यानी आप इस फीचर की मदद से किसी भी तारीख का रिजर्वेशन चार्ट नहीं देख सकते हैं। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर सामान्य प्रक्रिया के तहत जाना होगा।