Gold and Silver Rate Today, 24 May 2022: मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेज (MCX) पर सोना वायदा (Latest Gold Price) 0.02 फीसदी या 9 रुपये की मामूली तेजी के साथ 50,916 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, चांदी वायदा (Latest Silver Price) सिर्फ 0.03 फीसदी या 18 रुपये की तेजी के साथ 61,321 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
एक हफ्ते में इतनी बदली कीमत
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार, हाजिर बाजार में सोमवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 51,317 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 62,206 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले एक हफ्ते में सोने की हाजिर कीमत 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो गई है। जबकि इसी अवधि में चांदी 2,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
मौजूदा स्तरों पर सोना कितना आकर्षक? देखें ये खास वीडियो-
ग्लोबल मार्केट में इतना है दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी, दोनों महंगे हो गए। सोना 0.30 फीसदी बढ़कर 1854 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में 0.23 फीसदी की तेजी आई और यह 21.72 डॉलर पर पहुंच गई।
इनके अलावा कॉपर और एल्यूमीनियम भी महंगे हो गए। इनमें क्रमश: 1.65 फीसदी और 1.36 फीसदी की तेजी आई , जिसके बाद इनकी कीमत 434.6 डॉलर और 2946 डॉलर हो गई। इस बीच आज जिंक का दाम 0.20 फीसदी गिरकर 3707 डॉलर पर पहुंच गया।