नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मद्देनजर रेलवे ने रेलगाड़ियों से लिनन और पर्दे की सेवाएं (curtains & Linen in train) हटाने के फैसले को वापस ले लिया है। इस क्रम में उत्तर रेलवे ने अब तक 92 रेलगाडियों में पर्दों की सुविधा और 26 रेलगाडियों में लिनन सेवाएं बहाल कर दी हैं।
काफी समय से बंद पड़ी वाशिंग लांड्री और लिनन वितरण सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए उत्तर रेलवे ने उपलब्ध संसाधनों और समय को ध्यान में रखते हुए लिनन व बेडरोल, पर्दों वाशिंग लांड्री और लिनन वितरण सेवाओं की बहाली हेतु समस्त संसाधन लगा दिए हैं। इसके अलावा, भंडार विभाग को लिनन व बेडरोल मदों की अपेक्षित मात्रा की खरीद प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी गयी है।
Indian Railway: गर्मी की छुट्टी में रेलवे कराएगा तीर्थस्थलों के दर्शन, पैकेज के लिए बुकिंग शुरू
वर्तमान में उपलब्ध बेडरोल स्टॉक के साथ इसकी चरणबद्ध तरीके से बहाली की जा रही है। उपलब्ध बेडरोल स्टॉक के साथ इसे प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही जिन ट्रेनों में बेडरोल सुविधा बहाल की जा रही है, उसकी सूचना यात्रियों को एसएमएस, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है। ट्रेनों में बेडरोल की उपलब्धता व अनुपलब्धता के विषय में रेल प्रशासन द्वारा एसएमएस द्वारा भी सूचित किया जा रहा है।