लाइव टीवी

दिल्ली से अनरिजर्व मेल एक्सप्रेस ट्रेन फिर से शुरू, टिकट के​ बिना प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति नहीं

Updated Jul 01, 2021 | 20:32 IST

उत्तर रेलवे ने अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। लेकिन टिकट के​ बिना प्लेटफॉर्म नहीं जा सकते हैं।

Loading ...
उत्तर रेलवे ने फिर से शुरू किया अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही आर्थिक एवं अन्य गतिविधियों को गति देने काम शुरू हो गया है। धीरे-धीरे बाजार, ऑफिस खुल रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने भी अनरिजर्व ट्रेन चलने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) कुलतार सिंह ने कहा कि उत्तर रेलवे ने आज से अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, इसमें करीब 25 जोड़ी गाड़ियां हैं। टिकट के​ बिना प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति अभी भी नहीं है।

कुलतार सिंह ने कहा कि उत्तर रेलवे ने आज से 50 ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू की। उत्तर रेलवे ने 1 जुलाई से 50 अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।


Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।