लाइव टीवी

पेट्रोल-डीजल 7वें आसमान पर, जानिए दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत प्रमुख शहरों में आज क्या है भाव

Updated May 25, 2021 | 10:59 IST

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। देश कई शहरों मे पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के करीब और पार पहुंच गई हैं। यहां जानिए अपने शहरों के भाव।

Loading ...
पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी (तस्वीर-istock)

नई दिल्ली : कोरोना की तरह महंगाई भी कहर बरपा रही है। देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को दोनों की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है। यह इस महीने कीमतों में 13वीं बढ़ोतरी है, जिसके साथ ही देश भर में पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। मुंबई में पेट्रोल का भाव 100 रुपए प्रति लीटर के बहुत करीब पहुंच गया है।

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.32 रुपए प्रति लीटर हो गई। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.57 रुपए प्रति लीटर हो गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपए को पार कर चुकी थीं।

25 मई को कीमत में बढ़ोतरी के बाद देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव इस प्रकार है:- 

शहर पेट्रोल रेट/लीटर डीजल रेट/लीटर
दिल्ली 93.44 रुपए 84.32 रुपए
कोलकाता 93.49 रुपए    87.16 रुपए
मुंबई   99.71 रुपए  91.57 रुपए
चेन्नई 95.06 रुपए     89.11 रुपए
बेंगलुरू  96.55 रुपए      89.39 रुपए
हैदाराबाद 97.12 रुपए    91.92 रुपए
श्री गंगानगर 104.42 रुपए 97.18 रुपए
भोपाल 101.52 रुपए    92.77 रुपए
पटना 95.62 रुपए 89.58 रुपए
लखनऊ 91.03 रुपए      84.71 रुपए

(सोर्स: IOL website)

वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय टैक्स के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग होती हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित टैक्स (वैट) है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है। केन्द्र और राज्य सरकारें दोनों कुल मिलाकर पेट्रोल के खुदरा दाम में 60% और डीजल के दाम में 54% तक टैक्स वसूलती हैं। इसमें से पेट्रोल पर 32.90 रुपए और डीजल पर 31.80 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क के रूप में केन्द्र द्वारा लगाया जाता है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।