- 23 दिनों में 22 बार डीजल और पेट्रोल की कीमत में 21 बार बढ़ोतरी की गई है
- सात जून से रोजाना बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है
- कोरोना वायरस के चलते लगातार 82 दिनों तक कीमतों बढ़ोतरी नहीं हुई थी
Petrol, diesel prices Today 29 June 2020 : पेट्रोल और डीजल कीमत में एक दिन के विराम के बाद सोमवार (29 जून) को फिर बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल से ज्यादा डीजल की कीमत बढ़ी है। पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जबकि डीजल के भाव में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस महीने 7 जून से तेल की कीमतों वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद 23 दिनों में 22 बार डीजल के दाम और पेट्रोल की कीमत में 21 बार बढ़ोतरी की गई है
देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक डीजल के दाम में 11.14 रुपए लीटर इजाफा हुआ है जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपए लीटर बढ़ गई है। दिल्ली में पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में कल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोरोना वायरस के चलते लगातार 82 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। फिर इसी महीने सात जून के बढ़ी शुरू हुई।
कीमत बढ़ोतरी के बाद प्रमुख शहरों में पेट्रोल का आज का भाव
दिल्ली : 80.43 रुपए प्रति लीटर
मुंबई : 87.19 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई : 83.63 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता : 82.10 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम : 78.65 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद : 83.48 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरु : 83.04 रुपए प्रति लीटर
कीमत बढ़ोतरी के बाद प्रमुख शहरों में डीजल का आज का भाव
दिल्ली : 80.53 रुपए प्रति लीटर
मुंबई : 78.95 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई : 77.78 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता : 75.64 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम : 77.78 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद : 78.70 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरु : 76.59 रुपए प्रति लीटर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट पिछले सत्र से 1.34% की कमजोरी के साथ 40.38 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। जबकि न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज; नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट, WTI के अगस्त वायदा कॉन्ट्रैक्ट में पिछले सत्र से 1.61% की कमजोरी के साथ 37.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक दिन स्थिर रखने के बाद फिर बढ़ा दी हैं।
उधर कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों की दुर्दशा को बताना है और साथ ही बीजेपी की नीतियों और कार्यक्रमों का मुकाबला करना है।