- कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5वीं बार देशवासियों को संबोधित किया
- उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया
- पीएम ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा
नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (12 मई) 5वीं बार देशवासियों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन से ठप पर अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। पीएम ने स्पेशल आर्थिक पैकेज की घोषणा की जो कोरोना संकट से जुड़ी पूर्व की आर्थिक घोषणाओं, रिजर्व बैंक के फैसले सहित करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। इस पैकेज में से किस सेक्टर को कितना मिलेगा इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी।
पैकेज जीडीपी का 10 प्रतिशत
कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं। ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा। पीएम ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी आर्थिक घोषणाएं की थीं, रिजर्व बैंक ने फैसले किए थे। और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है। उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। पीएम ने कहा कि यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।
इन सेक्टर्स को होगा पैकेज का लाभ
मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में भूमि, श्रमिक, नकदी और कानून सभी पर बल दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे एमएसएमई के लिए है तथा लोगों की आजीविका का साधन एवं आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।
नए तरह का होगा चौथा लॉकडाउन
उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण के संबंध में कहा कि उन राज्यों से जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी।