कोरोना काल चल रहा है हालांकि इसका प्रकोप अब उतना नहीं दिख रहा है फिर भी लोग सावधानी बरत रहे हैं वहीं भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी यात्रियों की सुरक्षा (Passengers Safety) का खासा ख्याल रख रही है, शायद यही वजह है कि रेलवे तमाम सुरक्षा कदम उठा रही है।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को यात्रा में कोरोना से बचाव के के लिए फिलहाल घर से बिस्तर लेकर आना पड़ रहा है जिससे उनके लिए खासी दिक्कतें हो रही थीं वो अब खत्म होंगी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कुछ अन्य स्टेशनों पर यात्री जर्म फ्री डिस्पोजेबल बेडरोल खरीद सकेंगे।
गौरतलब है कि पहले वातानुकूलित कोच में सफर करने वाले यात्रियों को कंबल, दो चादर, तकिया व तौलिया दिया जाता था मगर कोरोना के संकट को देखते हुए यह सुविधा बंद है।
जिसके चलते यात्रियों को अपना बिस्तर लेकर सफर करना पड़ रहा था हालांकि ये दिक्कत अभी कुछ चुनिंदा ही स्टेशनों पर खत्म होगी बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।
हैंड वॉश, मास्क और हैंड सेनेटाइजर आदि भी मिलेंगे
बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलेवे स्टेशन पर इसके साथ ही रेल यात्री फेयर प्राइज पर, हैंड वॉश, मास्क और हैंड सेनेटाइजर आदि भी खरीद सकेंगे।
ये सामान Germ Free होगा ऐसी व्यवस्था रेलवे ने की
खास बात ये है कि ये सामान Germ Free होगा ऐसी व्यवस्था रेलवे ने की है। इसके लिए रेलवे ने एक जर्म फ्री डिस्पोजेबल बेडरोल तैयार किया है।
मॉर्निंग किट भी उपलब्ध है
एक मॉर्निंग किट भी है और जिसकी कीमत 30 रुपये है उसमें यात्रियों को टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनेटाइजर सैशे, पेपर सोप और टिश्यू पेपर मिलेंगे। यात्री इन उत्पादों के लिए पेमेंट डिजिटली या कैश के दोनों माध्यम से कर सकेंगे।