नई दिल्ली। गुरुवार को अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली अकासा एयर (Akasa Air) को पहला विमान मिल गया है। बिग बुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी आकासा एयर को अमेरिका की कंपनी बोइंग (Boeing) से पहले 737 मैक्स विमान (737 Max Aircraft) की डिलीवरी हुई। मालूम हो कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 26 अगस्त 2021 को ही बोइंग 737 मैक्स एयरलाइन के परिचालन की अनुमति दे दी थी।
72 मैक्स विमानों के लिए किया था करार
एक बयान में जानकारी दी गई कि 737 मैक्स एयरलाइन के परिचालन की अनुमति के तीन महीने बाद यानी 26 नवंबर 2021 को आकासा एयर ने बोइंग के साथ 72 मैक्स विमानों की खरीद का करार किया था।
हवाई सफर होगा महंगा! अब तक के उच्च स्तर पर पहुंची ATF की कीमत
इस संदर्भ में आकासा एयर के फाउंडर, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने कहा कि, 'यह आकासा एयर की यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है। कंपनी कमर्शियल पेशकश के खातिर हवाई परिचालन मंजूरी (AOP) पाने की दिशा में और एक कदम आगे बढ़ी है।' उल्लेखनीय है कि अकासा एयर को कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने के लिए अगस्त 2021 में नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था।
चार सालों में पूरी होगी डिलीवरी
मामले में आकासा एयर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, 'एयरलाइन ने 72 विमानों का ऑर्डर दिया था। इनमें से 18 विमानों की प्रारंभिक आपूर्ति मार्च 2023 तक पूरी होनी है। वहीं अगले चार सालों में बाकि के 54 विमानों की डिलीवरी मिलेगी।'