- भारतीय स्टेट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी की ब्याज दर बढ़ा दी हैं।
- आप फिक्स्ड डिपॉजिट में समय से पहले निकासी कर सकते हैं।
- फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरें अलग-अलग बैकों में अलग-अलग होती हैं।
SBI FD Rates: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit, FD) की ब्याज दर में वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें 15 दिसंबर 2021 से लागू हुई हैं। ब्याज दर में बढ़ोतरी नई जमा राशि पर लागू होगी। साथ ही परिपक्व हो चुके खातों में भी नई दर लागू होगी। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर अपनी ब्याज दरों को फ्रीज कर दिया है। घरेलू जमाओं के आधार पर, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की जमाओं को 10 आधार अंकों तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
ये है नई दरें
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में 7 दिनों से 10 साल के बीच की एफडी पर ग्राहकों को 2.9 फीसदी से 5.4 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को जमाओं पर 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कितनी है दर-
Fixed Deposits : एफडी से जुड़ी ये 5 महत्वपूर्ण बातें, निवेश से पहले जानना जरूरी
- 7 दिन से 45 दिन - 2.9 फीसदी
- 46 दिन से 179 दिन - 3.9 फीसदी
- 180 दिन से 210 दिन - 4.4 फीसदी
- 211 दिन से 1 वर्ष से कम - 4.4 फीसदी
- 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम - 5 फीसदी
- 2 साल से 3 साल से कम - 5.1 फीसदी
- 3 साल से 5 साल से कम - 5.3 फीसदी
- 5 साल और 10 साल तक - 5.4 फीसदी
Fixed Deposit : आप Google Pay यूजर हैं? जल्द ऑनलाइन बुक कर सकेंगे FD, जानिए डिटेल
बेंचमार्क उधार दर को किया संशोधित
देश के शीर्ष ऋणदाता ने बेंचमार्क उधार दर या आधार दर में 0.1 फीसदी की वृद्धि की है। वृद्धि के साथ, एसबीआई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, संशोधित आधार दर 7.55 फीसदी है। नई दर 15 दिसंबर 2021 से प्रभावी है। इस फैसले का असर उन लोगों पर नहीं पड़ेगा जिन्होंने जनवरी 2019 से कर्ज लिया है, बल्कि इससे पहले के लोगों पर इसका असर पड़ेगा।