मुंबई: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़कर पहली बार 61,000 के स्तर को पार कर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 61,159.48 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 356.73 अंक या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 61,093.78 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 119.75 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 18,281.50 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एलएडंटी में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, एसबीआई, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी और टाइटन भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 452.74 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 60,737.05 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में लगातार पांचवें बढ़त देखी गई। निफ्टी 169.80 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 18,161.75 पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 937.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, सोल और तोक्यो के शेयर मध्य सत्र में मजबूत लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। इससे पहले वॉल स्ट्रीट पर भी शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत बढ़कर 83.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।