Share Market News Today, 24 May 2022: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 236.00 अंक (0.43 फीसदी) गिरकर 54,052.61 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 89.55 अंक या 0.55 फीसदी नीचे 16,125.15 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,52,13,782.36 करोड़ रुपये हो गया।
प्रीमियम पर हुई Delhivery के शेयरों की लिस्टिंग
आज शेयर बाजार में बीएसई पर Delhivery का शेयर इश्यू प्राइस 487 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 493 रुपये प्रति शेयर पर और एनएसई पर यह 495 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
कैसा रहा आज का बाजार? बाजार में आज कहां दिखा एक्शन? देखें वीडियो-
ग्लोबल मार्केट का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरल इंडेक्स पर आज निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं निफ्टी एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए।
बीएसई पर आज आईसीआईसी बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टी, आईटीसी, मारुति, एनटीपीसी, एचसीएल, टेक, इंफोसिस, आदि लाल निशान पर बंद हुए।