- सेंसेक्स ने दोबारा 60 हजार का स्तर छू लिया है।
- आज निफ्टी में भी तेजी आई और यह 18 हजार के करीब बंद हुआ।
- आज सभी सेक्टर्स बढ़त पर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी में आई।
नई दिल्ली। आज नवंबर महीने के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स दोबारा 60 हजार के पार पहुंच गया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सेंसेक्स 831.53 अंक यानी 1.40 फीसदी ऊपर 60,138.46 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें, तो यह 258.00 अंक (1.46 फीसदी) की तेजी के साथ 17,929.65 पर बंद हुआ।
शुक्रवार को 60,000 के नीचे पहुंचा था सेंसेक्स
इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार धड़ाम हुआ था। सेंसेक्स 677.77 अंक लुढ़ककर 59,306.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 185.60 अंक गिरकर 17,671.65 पर बंद हुआ था।
हरे निशान पर बंद हुए सभी सेक्टर्स
आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा उछाल रियल्टी में आया। यह 4.03 फीसदी बढ़ा। इसके बाद मेटल में सबसे अधिक तेजी देखी गई। इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयी बैंक और प्राइवेट बैंक में भी तेजी आई।
दिग्गज कंपनियों के शेयर
दिग्गज कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें, तो आज इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी, एसबीआई, टोकट बैंक, टीसीएस, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एचडीएफसी, मारुति, एल एंड टी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रिलायंस, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम और बजाज फिनसर्व लाल निशान पर बंद हुए।
मालूम हो कि इस सप्ताह त्योहारों की वजह से सिर्फ तीन दिन ही बाजार में कारोबार होगा। गुरुवार को दिवाली और शुक्रवार को बलिप्रतिपदा के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे।