लाइव टीवी

Share bazaar Today, 16 Sept 2021: सर्वकालिक उच्च स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 59000 के पार

Updated Sep 16, 2021 | 19:10 IST

Share bazaar Today 16 September 2021 : भारतीय शेयर बाजार लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मुख्य बातें
  • भारतीय शेयर बाजार प्रतिदिन नई ऊंचाई को छू रहा है।
  • सेंसेक्स 59000 अंक के पार पहुंच गया है।
  • भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एचसीएल टेक के शेयरों में काफी उछाल है।

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सेंसेक्स 59000 के पार पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 417.96 अंक उछलकर पहली बार 59,000 अंक के पार बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह और यूरोपीय बजारों में सकारात्मक रुख से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71% की तेजी के साथ 59,141.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 59,204.29 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.05 अंक यानी 0.63% मजबूत होकर नई ऊंचाई 17,629.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 17,644.60 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में सात प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा। इसके अलावा, अईटीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एरटेल, एचसीएल टेक और डा. रेड्डीज शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सियोल, तोक्यो और हांगकांग नुकसान में रहें। हालांकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहें। उन्होंने बुधवार को 232.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 476.11 अंक या 0.82% बढ़कर 58,723.20 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 139.45 अंक या 0.80% चढ़कर 17,519.45 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 232.84 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।