Share Market News Today: आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई, जिससे निवेशकों को काफी नुकसान हुआ। आज शुरुआती कारोबार में भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में भारी दबाव बना रहा। सेंसेक्स में एक फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप फिसलकर 2,54,20,463.77 करोड़ रुपये हो गया। आइए जानते हैं घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट के पांच बड़े कारण क्या हैं -
- 8 जून को भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी मीटिंग है। रेपो रेट में बढ़ोतरी की संभावना है इसलिए निवेशक सतर्क हैं।
- US फ्यूचर्स में कमजोरी है। डाओ फ्यूचर्स करीब 150 अंक नीचे फिसला।
- कच्चे तेल की तेज चाल अब भी कायम है। ब्रेंट क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है।
- रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तेज चाल पर ब्रेक लगी। टीसीएस समेत आईटी शेयरों में कमजोरी है।
- निफ्टी 500 के 350 से ज्यादा शेयर 200-डीएमए के नीचे फिसले।
सोमवार से शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे बुधवार को जारी होने हैं। इसका असर आने वाले समय में बाजार की चाल पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि देश में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई रेपो रेट में और वृद्धि कर सकता है।
ग्लोबल मार्केट का हाल-
एशियाई बाजारों से भी कमजोर के संकेत मिले। SGX Nifty 100 अंकों की गिरावट के साथ 16,500 के नीचे खुला।