Share Market News Today, 19 Aug 2022: नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से भी ज्यादा लुढ़क गए। 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 651.85 अंक (1.08 फीसदी) फिसलकर 59,646.15 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 198.05 अंक यानी 1.10 फीसदी गिरकर 17,758.45 अंक पर पहुंच गया। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,77,58,242.04 करोड़ रुपये हो गया।
दरअसल अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखने को मिली है, जिससे बाजार प्रभावित हुआ है। उल्लेखनीय है कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया 20 पैसे टूटकर 79.84 (अस्थायी) प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। महंगाई कम हुई है, लेकिन यह अब भी कंट्रोल में नहीं है। यूएस फेड के मिनट्स से संकेत मिले हैं कि आगे भी रेट हाइक का दौर चलता रहेगा।
गौतम अडानी की कंपनी ने कम कर दी CNG-PNG की कीमत, एक ही झटके में इतनी हुई कटौती
बीएसई पर ऐसा रहा प्रमुख शेयरों का हाल -
सिर्फ आईटी के शेयरों में आया उछाल
शुक्रवार को सिर्फ आईटी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। हालांकि इसमें तेजी मामूली, यानी 0.06 फीसदी ही रही। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक में आई। यह 2.66 फीसदी फिसल गया। इसके बाद रियल्टी और प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर्स रहे। इनमें क्रमश: 1.95 फीसदी और 1.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा में क्रमश: 1.69 फीसदी, 1.41 फीसदी, 1.58 फीसदी, 1.33 फीसदी, 1.57 फीसदी और 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।