Share Market News Today, 04 April 2022: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी, दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स जहां 1335.05 अंक (2.25 फीसदी) बढ़कर 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 382.95 अंक (2.17 फीसदी) उछलकर 18,053.40 के स्तर पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त
सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 75.55 पर बंद हुआ। इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में, स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 75.77 के स्तर पर खुली और 75.42 की इंट्रा-डे हाई और 75.79 की कम देखी गई। वित्त वर्ष 22 के आखिरी कारोबारी सत्र गुरुवार को रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 75.74 पर बंद हुआ था।
बाजार में आज कहां दिखा एक्शन, किन शेयर्स और सेक्टर्स पर रहा फोकस, जानिए इस रिपोर्ट में-
बीएसई पर ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-
आइए डालते हैं सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर-
- बैंक - 4 फीसदी उछाल
- ऑटो - 1.19 फीसदी उछाल
- फाइनेंस सर्विस - 4.64 फीसदी उछाल
- एफएमसीजी - 1.31 फीसदी उछाल
- आईटी - 0.27 फीसदी उछाल
- मीडिया - 1.41 फीसदी उछाल
- मेटल - 1.99 फीसदी उछाल
- फार्मा - 1.54 फीसदी उछाल
- पीएसयू बैंक - 0.96 फीसदी उछाल
- प्राइवेट बैंक - 3.92 फीसदी उछाल
- रियल्टी - 0.34 फीसदी उछाल
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,72,43,856.28 करोड़ रुपये हो गया। आज सभी सेक्टर्क हरे निशान पर बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में भी हरे निशान पर थे सेंसेक्स-निफ्टी
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 599.50 अंक (1.01 फीसदी) बढ़कर 59876.19 के स्तर पर खुला था। इस दौरान निफ्टी 150.40 अंक (0.85 फीसदी) ऊपर 17820.90 पर था।