- शुक्रवार को सेंसेक्स, निफ्टी खुलते ही लुढ़क गए।
- पिछले सत्र में सेंसेक्स 55102.68 पर बंद हुआ था।
- यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की खबर के चलते वैश्विक बाजार भी लुढ़क गए।
Share Market News Today, 04 March 2022: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia-Ukraine War) के बीच शेयर बाजार संभल नहीं पा रहा है। यूक्रेन पर हुए रूसी हमले से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। आज सुबह 9:45 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 802.33 अंक (1.46 फीसदी) फिसलकर 54300.35 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 237.60 अंक (1.44 फीसदी) गिरकर 16260.45 पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 717.39 अंक या 1.30 फीसदी नीचे 54385.29 पर और निफ्टी 209.40 अंक या 1.27 फीसदी नीचे 16288.60 पर खुला था। लगभग 637 शेयरों में तेजी आई, 1151 शेयरों में गिरावट आई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
सेक्टोरल इंडेक्स पर, आज मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर हैं। इनमें प्राइवेट बैंक, आईटी, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
Dow Jones फ्यूचर्स में करीब 400 अंकों की गिरावट आई है। डाउ जोंस 0.29 फीसदी लुढ़क गया। S&P 0.53 फीसदी, Nasdaq 1.56 फीसदी, FTSE 2.57 फीसदी, DAX 2.16 फीसदी और CAC 1.84 फीसदी नीचे पहुंच गए।