Share Market News Today, 06 April 2022: आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 461.44 अंक यानी 0.77 फीसदी गिरकर 59715.06 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 128.60 अंक (0.72 फीसदी) नीचे 17828.80 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 996 शेयरों में तेजी आई, 868 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,73,20,720.52 करोड़ रुपये हो गया। FII ने कैश मार्केट में 374.89 करोड़ रुपये (प्रोविजनल) की खरीदारी की। DII ने कैश मार्केट में 105.42 करोड़ रुपये (प्रोविजनल) की खरीदारी की।
सुबह 9:57 बजे ऐसा था दिग्गज शेयरों का हाल-
इस दौरान निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया मेटल और फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर थे। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, आईटी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों का हाल
वैश्विक शेयरों की बात करें, तो DowJones में 280 अंकों (0.80 फीसदी) की गिरावट आई। यूरोपीय बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 1.26 फीसदी नीचे, Nasdaq 2.26 फीसदी नीचे, FTSE 100 0.72 फीसदी ऊपर, DAX 0.65 फीसदी नीचे और CAC 40 1.28 फीसदी ऊपर था।