- कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई।
- मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर हैं।
- ब्रेंट क्रूड की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है।
Share Market News Today, 07 March 2022: रूस-यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine war) के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सुबह 9:39 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1616 अंक यानी 2.97 फीसदी गिरकर 527217.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 447.05 अंक (2.75 फीसदी) लुढ़ककर 15798.30 पर था।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 357.40 अंकों का गोता लगाकर 15888 के स्तर पर खुला था और सेंसेक्स 1,326.62 अंक (2.44 फीसदी) गिरकर 53007.19 पर खुला था। इस दौरान 561 शेयरों में तेजी आई, 1588 शेयरों में गिरावट आई और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज अधिकतर सेक्टर्स में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो में है। यह 4.46 फीसदी लुढ़क गया। प्राइवेट बैंक में 4.42 फीसदी, बैंक में 4.31 फीसदी, फाइनेंस सर्विस में 4.21 फीसदी, रियल्टी में 4.15 फीसदी, पीएसयू बैंक में 3.81 फीसदी, मीडिया में 2.80 फीसदी, एफएमसीजी में 2.48 फीसदी, फार्मा में 1.75 फीसदी और आईटी में 1.48 फीसदी गिरावट है।
ग्लोबल बाजारों में अफरा-तफरी
क्या करें निवेशक? जानें एक्सपर्ट्स की राय
सभी सूचकांकों में अपडेशन फिर से शुरू: NSE
भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को कहा कि कारोबारियों द्वारा दो सूचकांकों को अपडेट नहीं किए जाने की शिकायत के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स में प्रसारण सामान्य रूप से फिर से शुरू हो गया। एक्सचेंज ने पहले एक बयान में कहा था कि निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी सूचकांकों को छोड़कर सभी खंडों में कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है।