- डाउ जोंस में दिन के ऊपरी स्तरों से 300 अंकों की गिरावट आई है।
- 7 दिनों में नैस्डैक करीब 9 फीसदी टूटा है।
- लगातार 6 दिनों की बिकवाली के बाद FIIs की कैश मार्केट में लौटी खरीदारी है।
Share Market News Today, 07 Sept 2022: अमेरिकी बाजार के कमजोर रुख से हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 400 अंक यानी 0.57 फीसदी फिसलकर 58,858.13 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी की शुरुआत 110 अंक यानी 0.62 फीसदी लुढ़ककर 17,546.50 पर हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,144.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे सेंसेक्स 407.73 अंक या 0.69 फीसदी गिरकर 58,789.26 पर और निफ्टी 136.20 अंक या 0.77 फीसदी नीचे 17,519.40 पर कारोबार कर रहा था।
कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ पर टैक्स लगेगा या नहीं? जल्द होगा फैसला
ग्लोबल मार्केट की बड़ी खबरें -
ग्लोबल मार्केट में डाउ जोंस 0.55 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। S & P में 0.41 फीसदी की गिरावट आई और नैस्डैक 0.74 फीसदी लुढ़का। यूरोपीय बाजार तेजी के साथ बंद हुए। FTSE 100 में 0.18 फीसदी की तेजी आई। DAX 0.87 फीसदी बढ़ा और CAC 40 में 0.19 फीसदी का उछाल आया।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी एफएमसीजी, फार्मा औप पीएसयू बैंक के अलावा सभी सेक्टर्स गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। सुबह करीब 10 बजे बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, आईटी, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर थे।