- एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई में तेजी आई।
- सियोल और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
- पिछले हफ्ते सेंसेक्स 817.68 अंक या 1.42 फीसदी चढ़ा था।
Share Market News Today, 08 Aug 2022: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बीएसई सूचकांक 465.14 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 58,853.07 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 127.60 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 17,525.10 पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि इस हफ्ते स्टॉक मार्केट का रुख कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल संकेतों से तय होगा। इसके अलावा विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।
पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप कुल 98,234.82 करोड़ रुपये बढ़ा। आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों इंफोसिस और टीसीएस ने जोरदार बढ़त दर्ज की गई। पिछले हफ्ते ऐसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल-
इन सेक्टर्स में दिखा दम
सेक्टोरल फ्रंट पर आज निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, मीडिया, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और एफएमसीजी हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी फार्मा सपाट रहा और आईटी और पीएसयू बैंक में गिरावट दर्ज की गई।
दिग्गज शेयरों का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एम एंड एम, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईटीसी, कोटक बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, टाइटन, डॉक्टर रेड्डी, आदि हरे निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एसबीआई, सन फार्मा, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, विप्रो, आदि लाल निशान पर बंद हुए।