- बुधवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए थे।
- डाउ जोंस में 436 अंक और नैस्डैक में 2 फीसदी की तेजी है।
- यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला एक्शन रहा।
Share Market News Today, 08 Sept 2022: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में जोरदार तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 455.92 अंक यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 59,484.83 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 134.40 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 17,758.80 के स्तर पर हुआ। दरअसल 7 दिनों की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों की भी अच्छी शुरुआत रही, जिसका असर डोमेस्टिक मार्केट में देखने को मिला। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 513 अंक उछलकर 59542.81 अंक और निफ्टी 132 अंक उछलकर 17757 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी मीडिया और मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। इनमें पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं।
मुद्रास्फीति प्राथमिकता नहीं, इसे वहनीय स्तर पर लाने में कामयाब रहे हैं: निर्मला सीतारमण
देखिए ग्लोबल मार्केट का पूरा एक्शन -
ग्लोबल मार्केट में अमेरिका का शेयर बाजार, Dow Jones 1.40 फीसदी उछला है। S&P 500 में 1.83 फीसदी की तेजी आई है। नैस्डैक 2.14 फीसदी उछला, DAX और CAC 40 में क्रमश: 0.35 और 0.02 फीसदी की तेजी आई। वहीं FTSE 100 में 0.86 फीसदी की गिरावट दर्ज क गई।
दिग्गज कंपनियों में से बीएसई पर टाटा स्टील के अलावा सभी शेयरों में तेजी है। इनमें भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एम एंड एम, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुत, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आदि शामिल हैं।