- सुबह के कारोबार में सभी सेक्टर्स लाल निशान पर थे।
- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,72,81,773 करोड़ के करीब है।
- ज्यादातर वैश्विक बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
Share Market News Today, 12 April 2022: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी, दोनों में भारी गिरावट आई। बीएसई का सेंसेक्स जहां 419.18 अंक (0.71 फीसदी) टूटकर 58545.39 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 123.00 अंक (0.70 फीसदी) फिसलकर 17552 के स्तर पर खुला।
सुबह 9:45 बजे ऐसा था दिग्गज शेयरों का हाल-
ट्रेडिंग पर एक्सपर्ट की राय-
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर
इस दौरान सबसे ज्यागा गिरावट निफ्टी मेटल में आई। यह 2.29 फीसदी लुढ़का। इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में मिला- जुला रुख रहा। डाउ जोंस 1.19 फीसदी लुढ़क गया, S&P 500 1.69 फीसदी, नैस्डैक 2.18 फीसदी, एफटीएसई 100 0.67 फीसदी और DAX 0.64 फीसदी लुढ़का। वहीं सीएसी 40 में 0.12 फीसदी की तेजी आई।
चौथी तिमाही में 7.4 पीसदी बढ़ा टीसीएस का शुद्ध लाभ
पहली बार मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की आय 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गई। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में उछाल देखा जा रहा है। खबर लिखने के समय तक यह 17.55 अंक ऊपर 3713.95 पर कारोबार कर रहा था। कंपनी का मार्केट कैप 13,59,264.40 करोड़ रुपये है।