- वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान से घरेलू शेयर बाजार प्रभावित हुआ।
- विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भी धारणा प्रभावित हुई।
- बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 276.46 अंक नीचे 54,088.39 पर बंद हुआ था।
Share Market News Today, 12 May 2022: शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। आज गुरुवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। दिनभर की उथल- पुथल के बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 1158.08 अंक यानी 2.14 फीसदी गिरकर 52,930.31 पर बंद हुआ और निफ्टी 294.25 अंक (1.82 फीसदी) नीचे 15,872.85 पर बंद हुआ।
दूसरे देशों के बाजारों में भी हो रही है बिकवाली
दरअसल बाजार में गिरावट कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से आ रही है। ना केवल भारत, बल्कि दूसरे देशों के बाजारों में भी बिकवाली हो रही है। यूक्रेन नाटो में शामिल होना चाहता है, लेकिन रूस को यह मंजूर नहीं। इसलिए इसी साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। इससे दुनियाभर के बाजारों पर असर पड़ रहा है। इस संकट की वजह से दुनियाभर में महंगाई बढ़ गई है। कच्चे तेल की कीमत में भी काफी इजाफा हुआ है। खाने के प्रोडक्ट्स भी महंगे हो गए हैं। ऐसे में बाजार में गिरावट देखी जा रही है।
क्रिप्टो में निवेश करने वालों को लगा झटका, बिटकॉइन में आई भयंकर गिरावट, इतना हुआ दाम
सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। आइए जानते हैं किसमें कितनी गिरावट आई-
- बैंक - 2.67 फीसदी
- ऑटो - 2.11 फीसदी
- फाइनेंस सर्विस - 2.37 फीसदी
- एपएमसीजी - 1.30 फीसदी
- आईटी - 0.46 फीसदी
- मीडिया - 1.67 फीसदी
- मेटल - 3.36 फीसदी
- फार्मा - 1.00 फीसदी
- पीएसयू बैंक - 4.26 फीसदी
- प्राइवेट बैंक - 2.67 फीसदी
- रियल्टी - 1.89 फीसदी
आज बीएसई पर विप्रो और एचसीएल टेक के अलावा सभी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। इनमें टीसीएश, आईचीसी, इंफोसिस, मारुति, रिलायंस, आईशीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, आदि शामिल है।