- बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,54,26,684.04 करोड़ रुपये हो गया।
- बाजार में लगातार पांचवे दिन उछाल आया है।
- निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में खरीदारी हुई।
Share Market News Today, 14 March 2022: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 फीसदी बढ़कर 56,486.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 240.85 अंक (1.45 फीसदी) ऊपर 16,871.30 पर बंद हुआ।
पेटीएम के शेयर में जबरदस्त गिरावट
आज कारोबार के दौरान पेटीएम (Paytm) का संचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) का शेयर 13 फीसदी से अधिक टूट गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को शामिल करने से रोकने की वजह से कंपनी के शेयर लुढ़के। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 'मेटिरियल सुपरवाइजरी' की चिंताओं का हवाला देते हुए केंद्रीय बैंक ने सख्ती की है। कारोबार के दौरान बीएसई में कंपनी का शेयर 662.25 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि अंत में यह 99.45 अंक यानी 12.84 फीसदी नीचे 675.35 पर बंद हुआ।
इन सेक्टर्स में आई तेजी, इनमें आया उछाल
निफ्टी में आज एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। बढ़त वाले सेक्टर्स में बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल है।
FII ने शुक्रवार को बेचे 2,263.90 करोड़ के शेयर
एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और आईटी कंपनियों में भारी लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 309.91 अंक चढ़कर 55,860.21 पर था। वहीं निफ्टी 72.1 अंक की बढ़त के साथ 16,702.55 पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,263.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1,91,434.41 करोड़ रुपये हो गया था। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रहीं। टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप नीचे आया था।