Share Market News Today, 15 July 2022: कंज्यूमर गुड्स कंपनियों के शेयरों में बढ़त की वजह से आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयरों में तेजी आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 344.63 अंक (0.65 फीसदी) उछलकर 53,760.78 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 53,811.37 अंक के उच्च स्तर और 53,361.62 अंक के निचले स्तर पर पहुंचा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 110.55 अंक (0.69 फीसदी) बढ़कर 16,049.20 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार चार दिनों से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
ग्लोबल मार्केट में मिले - जुले रुख के चलते आज सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 339.81 अंक बढ़कर 53,755.96 पर पहुंच गया था। दूसरी ओर निफ्टी 72.35 अंक चढ़कर 16,011 पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 309.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।
किस सेक्टर में कितना आया उछाल?
- बैंक - 0.09 फीसदी
- ऑटो - 2.03 फीसदी
- फाइनेंस सर्विस - 0.71 फीसदी
- एफएमसीजी - 1.47 फीसदी
- मीडिया - 0.34 फीसदी
- फार्मा - 0.09 फीसदी
- प्राइवेट बैंक - 0.07 फीसदी
- रियल्टी - 0.56 फीसदी
इन सेक्टर्स में आई गिरावट
- आईटी - 0.15 फीसदी
- मेटल - 0.81 फीसदी
- पीएसयू बैंक - 0.43 फीसदी
कारोबार के अंत में बीएसई पर टाइटन, मारुति, एचडीएफसी, एलएंडटी, एम एंड एम, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और इंफोसिस बढ़त पर बंद हुए। एसबीआई, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो, एचसीएल टेक और टाटा स्टील के शेयर गिरावट पर बंद हुए।