- आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
- मंगलवार को कच्चा तेल 1 मार्च के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आया।
- FII ने भारत में बिक्री जारी रखी। हालांकि 15 मार्च को DII ने 98.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Share Market News Today, 16 March 2022: कच्चे तेल का उबाल अब ठंडा पड़ गया है। इस बीच भारतीय शेयर बाजार में उछाल आया। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 816.35 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 56593.20 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 237.40 अंक यानी 1.42 फीसदी की मजबूती के साथ 16900.40 पर खुला।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
प्री ओपर के दौरान भी 56500 के ऊपर था सेंसेक्स
प्री ओपर के दौरान सुबह 9:01 बजे सेंसेक्स 732.62 अंक या 1.31 फीसदी बढ़कर 56509.47 पर और निफ्टी 197.70 अंक या 1.19 फीसदी ऊपर 16860.70 पर था।
ठंडा पड़ा कच्चे तेल का उबाल
मालूम हो कि कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Price) मंगलवार को लगभग तीन सप्ताह में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गईं क्योंकि रूस ने संकेत दिया कि वह ईरान परमाणु समझौते को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के पक्ष में है। ब्रेंट फ्यूचर्स 8.90 डॉलर या 8.3 फीसदी गिरकर 98 डॉलर प्रति बैरल पर था। जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 8.97 डॉलर या 8.7 फीसदी गिरकर 94.04 डॉलर प्रति बैरल पर था।
कच्चे तेल में नरमी से अमेरिकी बाजार में रौनक
क्रूड ऑयल में नरमी से अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी। Dow Jones 1.82 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। S&P में 500 में 2.14 फीसदी की तेजी आई, Nasdaq 2.92 फीसदी की तेजी आई, FTSE में 0.25 फीसदी की गिरावट आई, DAX में 0.09 फीसदी की गिरावट आई और CAC में भी 0.23 फीसदी की गिरावट आई।