- आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1.84 फीसदी के ऊपर बंद हुए।
- निफ्टी आईटी के अलावा सभी सेक्टर्स में बढ़त आई।
- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,60,39,067.99 करोड़ रुपये हो गया।
Share Market News Today, 17 March 2022: आज भारत में होलिका दहन (Holika Dahan) है। होलिका दहन के एक दिन बाद देश में होली मनाई जाती है। होली के पर्व से पहले निवेश निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। आज भारतीय शेयर बाजार काफी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1047.28 अंक उछलकर 57,863.93 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 311.70 अंक बढ़कर 17,287.05 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में लगभग सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए-
निफ्टी में किन सेक्टर्स में कितनी आई बढ़त?
- बैंक - 1.90 फीसदी
- ऑटो - 2.18 फीसदी
- फाइनेंस सर्विस - 2.77 फीसदी
- एफएमसीजी - 1.40 फीसदी
- मीडिया - 1.13 फीसदी
- मेटल - 1.95 फीसदी
- फार्मा - 1.28 फीसदी
- पीएसयू बैंक - 0.90 फीसदी
- प्राइवेट बैंक - 1.85 फीसदी
- रियल्टी - 3.13 फीसदी
डॉलर के मुकाबले 41 पैसे उछला रुपया
सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और डॉलर में व्यापक कमजोरी के समर्थन से आज अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Rupee) 41 पैसे की तेजी के साथ 75.80 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में, स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 75.96 पर खुली थी। पिछले सत्र में रुपया 76.21 पर बंद हुआ था। मालूम हो कि स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को पूंजी बाजार में 311.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 819.79 अंकों के उछाल के साथ 57636.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 227.90 अंक ऊपर 17203.20 पर हुई थी।