Share Market News Today, 19 April 2022: आज मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 703.59 अंक यानी 1.23 फीसदी गिरकर 56,463.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 215.00 अंक (1.25 फीसदी) गिरकर 16,958.65 पर बंद हुआ।
सभी सेक्टर्स में आई गिरावट
आज निफ्टी पर सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विस, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
बीएसई पर ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,65,70,306.55 करोड़ रुपये हो गया।
शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर था बाजार
आज शुरुआती कारोबार में बढ़त आई थी। लेकिन बाजार इसे बरकरार नहीं रख सका। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 293.15 अंक बढ़कर 57,459.89 अंक पर, जबकि निफ्टी 102 अंक चढ़कर 17,275.65 अंक पर था। भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं, मुद्रास्फीति और विदेशी कोषों की बिकवाली पर चिंताओं के बीच निवेशकों को मजबूत संकेतों का इंतजार है।