- बुधवार को सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 फीसदी चढ़ा था।
- बुधवार को सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 फीसदी चढ़ा था।
- निफ्टी मीडिया के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए।
Share Market News Today, 21 April 2022: आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई। दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 874.18 अंक (1.53 फीसदी) उछलकर 57,911.68 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 256.05 अंक (1.49 फीसदी) बढ़कर 17,392.60 के स्तर पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस में जबरदस्त मजबूती से बाजार में उछाल आया।
उच्चतम स्तर पर रिलायंस का शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज कारोबार के दौरान बीएसई पर यह 2788.80 के स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 2.35 फीसदी ऊपर 2782.15 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 18,82,104.45 करोड़ रुपये है। बुधवार को शेयर में 3.03 फीसदी की तेजी आई थी। आज शुरुआती कारोबार में यह 2759.00 के स्तर पर खुला था।
ऐसा रहा बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का हाल-
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फाईनेंस सर्विस, आईटी, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए।
डॉलर के मुकाबले रुपये में उछाल
घरेलू इक्विटी में तेजी के बीच गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 76.15 पर बंद हुआ। हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी फंड के आउटफ्लो ने लाभ को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 76.28 पर थोड़ा अधिक खुला और 76.36 से 76.09 की सीमा में चला गया।अंत में यह 76.15 पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद 76.30 से 15 पैसे अधिक था।