- आज दुनिया के बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली।
- सितंबर 2014 के बाद पहली बार ब्रेंट क्रूड तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया।
- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,417.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Share Market News Today, 24 Feb 2022: रूस और यूक्रेन के बीच जंग ( Russia Ukraine War) शुरू होने ने निवेशक घबरा रहे हैं। दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली हुई है। भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे। आज सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2702.15 अंक यानी 4.72 फीसदी गिरकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 815.30 अंक (4.78 फीसदी) लुढ़ककर 16,247.95 पर बंद हुआ।
निवेशकों के डूबे 13.57 लाख करोड़ रुपये
बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार को इतिहास में अपनी चौथी सबसे खराब गिरावट दर्ज की। निवेशकों को 13.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। भारत के स्टॉक बेंचमार्क ने मार्च 2020 के बाद से अपना दूसरा सबसे खराब दिन दर्ज किया।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में आई। इंडसइंड बैंक के शेयर 7.88 फीसदी फिसल गए। आइए जानते हैं अन्य शेयरों का हाल-
सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद
सभी सेक्टर्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक (-8.26 फीसदी) में देखने को मिली। इसके अलावा रियल्टी (-7.17 फीसदी), मीडिया (-6.95 फीसदी), ऑटो (-6.26 फीसदी), प्राइवेट बैंक (-5.98 फीसदी), बैंक (-5.59 फीसदी), मेटल (-5.26 फीसदी), फाइनेंस सर्विस (-5.15 फीसदी), आईटी (-4.59 फीसदी), फार्मा (-3.67 फीसदी) और एफएमसीजी (-3.33 फीसदी) भी लाल निशान पर बंद हुए।
बाजार की गिरावट में मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी सलाह-
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,42,24,179.79 करोड़ रुपये हो गया।