- सोमवार को रुपया लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,65,96,535.39 करोड़ रुपये हो गया।
- आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर हैं।
Share Market News Today, 25 April 2022: डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के साथ ही आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट आई। सेंसेक्स 710.77 अंक यानी 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 56486.38 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 226.20 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16945.80 के स्तर पर खुला।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-
इस दौरान निफ्टी मीडिया, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रिलल्टी, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस और एफएमसीजी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
वैश्विक शेयर बाजार का हाल
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो S&P 500 में 2.1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। चीन का शेयर बाजार पांच फीसदी से भी अधिक गिर गया। मालूम हो कि चीन में कोरोवा वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सिंगापुर के बाजार में 0.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जापान का बाजार भी 0.5 फीसदी उछला।
डाउ जोंस 2.82 फीसदी गिरा, नैस्डैक 2.55 फीसदी लुढ़क गया। FTSE, DAX और CAC में भी गिरावट आई। इनमें क्रमश: 1.39 फीसदी, 2.48 फीसदी और 1.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।