- मंगलवार को सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए।
- इससे पहले शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट से निवेशकों के 6.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे।
- बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2,69,41,742.05 करोड़ रुपये हो गया है।
Share Market News Today, 26 April 2022: आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 57 हजार के भी ऊपर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने 17 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 776.72 अंक (1.37 फीसदी) बढ़कर 57,356.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 246.85 अंक (1.46 फीसदी) उछलकर 17,200.80 के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में आई थी जबरदस्त गिरावट
पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 617.26 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 56,579.89 अंक पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को यह 714.53 अंक यानी 1.23 फीसदी लुढ़ककर 57,197.15 पर बंद हुआ था।
सीमेंट सेक्टर में अडानी मार सकते हैं बड़ा हाथ, ग्रुप की 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा उछाल निफ्टी रियल्टी में आया। यह 3.57 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। ऑटो और पीएसयू बैंक में क्रमश: 2.80 फीसदी और 2.32 फीसदी की तेजी आई। मीडिया 1.90 फीसदी उछलकर बंद हुआ। इसके अलावा एफएमसीजी, मेटल और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। बैंक, फाइनेंस सर्विस, आईटी और प्राइवेट बैंक भी हरे निशान पर बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 534.23 अंक (0.94 फीसदी) बढ़कर 57114.12 के स्तर पर और निफ्टी 168.30 अंक (0.99 फीसदी) उछलकर 17122.30 के स्तर पर खुला था।