- कारोबार के दौरान निफ्टी 16500 के नीचे पहुंच गया।
- सेंसेक्स 55 हजार के भी नीचे कारोबार कर रहा है।
- एफपीआई ने फरवरी में भारतीय बाजारों से 35,506 करोड़ रुपये की निकासी की।
Share Market News Today, 28 Feb 2022: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के बीच आज भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर खुला है। आज सुबह 9:36 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 864.72 अंक यानी 1.55 फीसदी गिरकर 54993.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 257.70 अंक (1.55 फीसदी) नीचे 16400.70 पर पहुंच गया।
इस दौरान ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो इस दौरान मेटल के अलावा सभी लेक्टर्स लाल निशान पर थे। मेटल 0.54 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था। गिरावट वाले सेक्टर्स में बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
732 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स
आज सेंसेक्स 732.90 अंक यानी 1.31 फीसदी गिरकर 55125.62 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 211 अंक (1.27 फीसदी) गिरकर 16447.40 पर खुला था। शुरुआती कारोबार में 626 शेयरों में तेजी आई, 1462 शेयरों में गिरावट आई और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
आने वाले दिनों में इन कारणों से प्रभावित होगा बाजार
आने वाले दिनों में रूस और यूक्रेन विवाद से शेयर बाजार प्रभावित होगा। इसके अलावा वृहद आर्थिक आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करेंगे। इस हफ्ते जीडीपी के अनुमान और विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के जसग के आंकड़े जारी होंगे।
पिछले हफ्ते इतना लुढ़का सेंसेक्स-निफ्टी
पिछले सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 फीसदी की बढ़त के साथ 55,858.52 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी 410.45 अंक या 2.53 फीसदी के लाभ के साथ 16,658.40 अंक रहा। पिछले साप्ताह में सेंसेक्स में 1,974 अंक या 3.41 फीसदी नीचे आया। वहीं निफ्टी में 618 अंक या 3.57 फीसदी की गिरावट आई थी।