- पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,466.4 अंक तक लुढ़क गया था।
- सोमवार को ब्याज दर से जुड़े शेयरों में विशेष रूप से गिरावट दर्ज की गई थी।
- मंगलवार को सभी सेक्टर्स हरे निशान पर हैं।
Share Market News Today, 30 Aug 2022: सोमवार को आई भारी गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला और खुलने के बाद बढ़त का सिलसिला जारी रहा। दोपहर 1:45 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1212.25 अंक यानी 2.09 फीसदी उछलकर 59184.87 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 350.07 अंक यानी 2.02 फीसदी ऊपर 17662.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज सेंसेक्स 411.68 अंक यानी 0.71 फीसदी उछलकर 58384.30 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की शुरुआत 134.90 अंक यानी 0.78 फीसदी ऊपर 17447.80 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में 1656 शेयरों में तेजी आई, 311 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 29 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 561.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 144.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ग्लोबल मार्केट का ऐसा है हाल
ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद आज घरेलू बाजार में बढ़त आई है। अमेरिका से साथ- साथ यूरोपीय बाजार में भी कमजोरी रही है। डाउ जोंस 0.57 फीसदी लुढ़का, S&P 500 में 0.67 फीसदी, नैस्डैक में 1.02 फीसदी, FTSE 100 में 0.70 फीसदी, DAX में 0.61 फीसदी और CAC 40 में 0.83 फीसदी की गिरावट आई है।
सेक्टोरल फ्रंट पर आज सभी सेक्टर्स में तेजी है। इनमें आईटी, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, पीएसयू बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, बैंक और ऑटो शामिल हैं।
खबर लिखने के समय तक एनएसई पर भारती एयरटेल और रिलायंस के अतिरिक्त सभी दिग्गज शेयर हरे नशान पर थे। शीर्ष 5 बढ़त वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, श्री सीमेंट और टाटा मोटर्स शामिल हैं।