Share Market News Today, 5 May 2022: पिछले कारोबारी सत्र में आई भारी गिरावट के बाद आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक लौटी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 516.68 अंक यानी 0.93 फीसदी बढ़कर 56185.71 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 157.20 अंक (0.94 फीसदी) उछलकर 16834.80 पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,59,60,765.80 करोड़ रुपये हो गया।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इनमें निफ्टी मेटल, फार्मा, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-
पिछले सत्र में बाजार में मची भगदड़
बुधवार को बाजार में काफी उथल-पुथल देखी गई। पिछले सत्र में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त गिरावट आई। सेंसेक्स 1306.96 अंक (2.29 फीसदी) गिरकर 55,669.03 पर बंद हुआ। निफ्टी 391.50 अंक (2.29 फीसदी) फिसलकर 16,677.60 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट
अमेरिकी फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजारों की दमदार शुरुआत हुई। वहीं जापान और साउथ कोरिया के बाजार आज बंद हैं। DowJones 900 अंकों से ज्यादा यानी 2.81 फीसदी चढ़ा। Nasdaq में 3.19 फीसदी और S&P 500 में 2.99 फीसदी तक का उछाल आया। FTSE 100 0.90 फीसदी नीचे आया, CAC 1.24 फीसदी लुढ़का और DAX 0.49 फीसदी गिरा।