- आज सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।
- फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर हैं।
- कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद निवेशकों की चिंताएं बढ़ी हैं।
Share Market Updates: कमजोर एशियाई बाजारों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी जोरदार गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सुबह 10.19 बजे सेंसेक्स 1000.62 अंक (1.70 फीसदी) नीचे 57,794.47 पर है। वहीं निफ्टी इस दौरान 297.95 अंक (1.70 फीसदी) लुढ़ककर 17,238.30 पर कारोबार कर रहा है। दरअसल दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आशंकित निवेशक काफी सहमे नजर आ रहे है।
इस दौरान शीर्ष कंपनियों के शेयरों में से सेंसेक्स में सिर्फ नेस्ले इंडिया और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर हैं और सन फार्मा, हिंदुस्तान युनिवीलर, टीसीएस, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल एंड टी, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एम एंड एम, एनटीपीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, मारुति, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर गिरावट पर हैं।
55000 का स्तर छू सकता है सेंसेक्स- Share India के रवि सिंह ने बताया
Share India के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह के मुताबिक, कोविड के संभावित प्रकोप की आशंका और दक्षिण अफ्रीका में नए संस्करण के बाद नए प्रतिबंधों से एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली के कारण बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई। वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं पहले से ही उच्च मुद्रास्फीति का सामना कर रही हैं और अभी भी कोविड के प्रकोप से उबरने का प्रयास कर रही हैं। ऐसे में अगर दोबारा लॉकडाउन और पाबंदियां लगाई जाती हैं तो रिकवरी की रफ्तार को बनाए रखना काफी मुश्किल होगा। निफ्टी कमजोर रह सकता है और 16800 के स्तर को छू सकता है और सेंसेक्स आने वाले कारोबारी सत्रों में 55000 के स्तर को छू सकता है।
722 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स
शुरुआत में आज सेंसेक्स 722.43 अंक (1.23 फीसदी) नीचे 58,072.66 पर खुला था। वहीं एनएसई का निफ्टी 223.90 अंकों या 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 17,312.40 पर खुला था। शुरुआती कारोबार में 724 शेयरों में गिरावट आई, 1249 शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 106.49 अंक नीचे 58688.60 के स्तर पर और निफ्टी 208.80 अंक नीचे 17327.50 के स्तर पर था।
कोरोना संकट बढ़ने की आशंकाओं से सहमे निवेशक
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट (new Covid-19 variant) मिलने के बाद निवेशकों की चिंताएं भी बढ़ीं। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि नया वैरिएंट B.1.1.529 डेल्टा से भी खतरनाक है और दक्षिण अफ्रीका में इसके 30 से अधिक नए मामले मिले हैं। यह वैश्विक सुधार के लिए एक झटका होगा। टोक्यो के नेक्केई 225 में तीन फीसदी की गिरावट आई और हांगकांग के हेंगसेंग में 2.1 फीसदी की गिरावट आई।
फार्मा के अतिरिक्त लाल निशान पर सभी सेक्टर्स
फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।