- आज सेंसेक्स और निफ्टी 1.28 फीसदी बढ़कर बंद हुए।
- पिछले तीन दिनों से बाजार में गिरावट आ रही थी।
- BSE का मिडकैप इंडेक्स 149.71 बढ़कर 26,368.78 पर बंद हुआ।
Stock Market Closing: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 767.00 अंक यानी 1.28 फीसदी ऊपर 60,686.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 229.15 अंक (1.28 फीसदी) बढ़कर 18,102.75 पर बंद हुआ। पिछले तीन दिनों से बाजार में गिरावट आ रही थी।
BSE का मिडकैप इंडेक्स 149.71 बढ़कर 26,368.78 पर बंद हुआ। स्मालकैप इंडेक्स में 73.14 या 0.25 फीसदी की तेजी आई और यह 29,232.53 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
दिग्गज कंपनियों के शेयरों का हाल
कारोबार के अंत में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, सन फार्मा, एल एंड टी, आईटीसी, हिंदुस्तान युनिवीलर, एम एंड एम, टीसीएस, एचसीएल टेक, डॉक्टर रेड्डी, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक और टाइटन हरे निशाव पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट पर बंद हुए।
आज सेंसेक्स की शुरुआत 309.35 अंक (0.52 फीसदी) ऊपर 60229.04 पर हुई थी। निफ्टी 96.70 अंक (0.54 फीसदी) ऊपर 17970.30 पर खुला था। वहीं प्री-ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 60339.89 और निफ्टी 17956.30 पर था।
7 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ रुपया
शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 74.45 (अनंतिम) पर बंद हुआ। घरेलू इक्विटी में मजबूती के रुख से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (crude oil) की कम कीमतों ने भी स्थानीय इकाई का समर्थन किया।