लाइव टीवी

Flexi Gold Loan : एसवीसी कॉपरेटिव बैंक का फ्लेक्सी गोल्ड लोन ऑफर, 6 महीने तक सिर्फ देना होगा ब्याज

Updated Sep 22, 2020 | 13:10 IST

एसवीसी सहकारी बैंक लिमिटेड ने लंबी अवधि के फ्लेक्सी गोल्ड लोन योजना की पेशकश की।

Loading ...
फ्लेक्सी गोल्ड लोन

नई दिल्ली : एसवीसी सहकारी बैंक (SVC Co-operative Bank) लिमिटेड ने सोमवार (21 सितंबर) को लंबी अवधि के फ्लेक्सी गोल्ड लोन (lexi Gold Loan) योजना की पेशकश की। इसके तहत बैंक बड़ी राशि के लोन भी उपलब्ध कराएगा। बैंक ने एक रिलीज में कहा कि उसके इस गोल्ड लोन में ग्राहक के पास लंबी अवधि में ज्यादा राशि के लोन लेने का विकल्प रहेगा। 

इसमें शुरुआती छह महीने तक ग्राहक को केवल ब्याज देना होगा। जबकि छह महीने के बाद ही उसकी मासिक किस्त में मूलधन का भुगतान
शुरू होगा। बैंक ने कहा कि इस लोन के लिए ग्राहक को शून्य प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा। साथ ही इसकी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकेगा। इस पर ब्याज दर भी कम होगी।

बैंक के उप महाप्रबंधक (खुदरा वितरण) संजय राजोरिया ने कहा कि जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था फिर से खुल रही है और खुद को खड़ा कर रही है। बैंक भी अपने इस लोन में शुरुआत के छह महीने के लिए ग्राहकों का बोझ कम करके उन्हें इस मुश्किल वक्त में मदद की पेशकश कर रहा है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।