- डायरेक्ट चैनल डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट/सॉफ्ट बेनिफिट इन किराए पर लागू नहीं होंगे।
- इन बुकिंग के लिए वाउचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
- इन बुकिंग के लिए वाउचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
Vistara Sale: विमानन कंपनी विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) ने अपने डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बढ़ी खुशखबरी लेकर आई है। विस्तारा एयरलाइन ने 'समरटाइम सेल' (Summertime Sale) शुरू कर दी है। इस सेल के जरिए एयरलाइन यात्रा के तीनों क्लास - एकोनॉमी, प्रीमियम एकोनॉमी और बिजनेस पर रियायती हवाई किराए की पेशकश कर रही है।
डोमेस्टिक गंतव्यों के लिए कब तक कर सकते हैं बुकिंग?
डोमेस्टिक गंतव्यों के लिए बुकिंग 19 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है। इसका आखिरी दिन 21 अप्रैल 2022 है। यानी यह सिर्फ 72 घंटों के लिए खुली है।
डोमेस्टिक गंतव्यों के लिए कितना है किराया?
डोमेस्टिक गंतव्यों के लिए इकोनॉमी क्लास के लिए एकतरफा किराया 2,499 रुपये से शुरू हो रहा है, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए किराया 3,459 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए हवाई किराया 9,999 रुपये से शुरू हो रहा है।
घरेलू उड़ानों का रूट और किराया-
इंटरनेशनल रूट्स के लिए कब तक कर सकते हैं बुकिंग?
समरटाइम सेल के तहत इंटरनेशनल रूट्स के लिए विस्तारा एयरलाइन ने ज्यादा समय दिया है। इसकी बुकिंग 19 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है। यात्रियों के पास इसके लिए 1 हफ्ते तक का समय है। यानी आप 25 अप्रैल तक बुकिंग कर सकते हैं।
इंटरनेशनल रूट्स के लिए कितना है किराया?
इंटरनेशनल रूट्स की बात करें, तो यात्रियों के लिए इसका किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 12,999 रुपये से शुरू है, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए यह 17,249 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए किराया 35,549 रुपये से शुरू है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट और किराया-
ऑनलाइन फ्लाइट की बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें- Book Flight Ticket
(इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022: दिग्गज बताएंगे सोच एवं कल्पना को जमीन पर उतारने की कहानी। Visit: IEC 2022)