लाइव टीवी

LIC Aadhaar Shila Plan: क्या है एलआईसी का आधार शिला प्लान, किस तरह से महिलाओं के लिए है फायदेमंद

Updated Jun 10, 2020 | 07:05 IST

LIC Aadhaar shila plan: एलआईसी का आधार शिला प्लान खास तौर पर महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके तहत उन्हें ना सिर्फ जरूरत के समय वित्तीय लाभ मिलता है बल्कि लोन व ऑटो कवर की सुविधा भी मिलती है

Loading ...
एलआईसी आधार शिला प्लान
मुख्य बातें
  • एलआईसी का आधार शिला प्लान खास तौर पर महिलाओं के लिए है
  • महिलाओं के लिए लाया गया एलआईसी का आधार शिला प्लान बेहद फायदेमंद है
  • इसके तहत उन्हें कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलता है

जीवन बीमा निगम (LIC) का आधार शिला प्लान जो खास तौर पर महिलाओं के लिए केंद्रित है और जिसके सुरक्षा और बचत के दो फायदें हैं। यूआईडीएआई के द्वारा जारी किए गए महिलाओं के आधार कार्ड के द्वारा इस योजना को जोड़कर इसका फायदा मिलता है। इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर को अपने परिवार में किसी आकस्मित दुख के आ जाने पर उसे वित्तीय मदद मिलती है। अगर उनके परिवार में किसी का निधन हो जाता है तो पॉलिसी टर्म पूरा होने के पहले ही उसे वित्तीय लाभ मिलता है। पॉलिसी होल्डर को इस योजना के तहत लोन की सुविधा और ऑटो कवर की सुविधा भी मिलती है। 

आधार शिला प्लान के फीचर्स

  • यह प्लान केवल देश की महिला नागरिकों के लिए है।
  • जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड है उन्हें इसका लाभ मिलता है।
  • एलआईसी आधार शिला प्लान ऑटो कवर की सुविधा का लाभ भी देता है।
  • यह एक लो प्रीमीयम प्लान है जिसका डेथ बेनेफिट मिलता है साथ ही मैच्योरिटी बेनेफिट भी मिलता है।
  • आधार शिला प्लान के तहत पॉलिसी होल्डर इसके तहत लोन की सुविधा भी ले सकता है।
  • एलआईसी के एक्सीडेंटल बेनेफिट राइडर के तहत यह पॉलिसी ऑप्शनल राइडर भी ऑफर करता है।
  • एलआईसी आधार शिला प्लान के तहत पॉलिसी होल्डर टैक्स का भी लाभ उठा सकता है।

आधार शिला पॉलिसी के लाभ

पॉलिसी के पहले पांच सालों के अंदर अगर पॉलिसी होल्डर का निधन हो जाता है तो उसके परिवार को पॉलिसी के नियम के मुताबिक पूरा लाभ मिलता है। अगर पांच सालों के बाद और मैच्योरिटी के पहले निधन होता है तो ऐसे में पॉलिसी अमाउंट के तहत डेथ क्लेम अश्योर्ड डेथ प्लस लॉयल्टी एडिशन के बराबर होगा। लेकिन अगर वह टर्म पूरा होने तक जिंदा रहती है तो उसे टर्म पूरा होने पर Sum Assured राशि मिलती है। इस प्लान को खरीदने से पहले उन्हें मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती है। यह प्लान सेविंग और प्रोटेक्शन दोनों देता है।

एलिजिबिलिटी

यह प्लान कम से कम 10 सालों और अधिक से अधिक 20 सालों के लिए होता है। जिसमें एंट्री के लिए 8 साल की एज एलिजिबिलिटी है और मैक्सिमम एंट्री एज 55 साल है। इस प्लान के तहत कम से कम Sum Assured 75 हजार रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये है। मैच्योरिटी के लिए मैक्सिमम एज 70 साल। इसमें प्रीमियम के चार ऑप्शन है- मासिक, तिमाही, चार माह पर और एक एक साल पर जमा किया जाता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।