Noida Jewar International Airport foundation: पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की कनेक्टिविटी राज्य को नया आयाम दे रही है। पहले की सरकारों ने पश्चिमी यूपी के विकास को नजरंदाज किया। दो दशक पहले भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था। पहले की सरकारों की खींचतान में यह प्रोजेक्ट उलझा रहा। पहले की सरकार ने चिट्ठी लिखकर इस प्रोजेक्ट को बंद करने के लिए कहा था। मोदी-योगी यदि चाहते तो पहले भूमिपूजन की तस्वीरें खिंच जाती। लेकिन पहले राजनीति लाभ के लिए आनन-फानन में रेवड़ियों की तरह परियोजनाएं की घोषणाएं होती थीं। पीएम ने कहा कि पहले जमीन अधिग्रहण में खींचतान होती थी।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की कनेक्टिविटी राज्य को नया आयाम दे रही है। पहले की सरकारों ने पश्चिमी यूपी के विकास को नजरंदाज किया। दो दशक पहले भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था। पहले की सरकारों की खींचतान में यह प्रोजेक्ट उलझा रहा। पहले की सरकार ने चिट्ठी लिखकर इस प्रोजेक्ट को बंद करने के लिए कहा था। मोदी-योगी यदि चाहते तो पहले भूमिपूजन की तस्वीरें खिंच जाती। लेकिन पहले राजनीति लाभ के लिए आनन-फानन में रेवड़ियों की तरह परियोजनाएं की घोषणाएं होती थीं लेकिन प्रोजेक्ट का काम कैसे पूरा होगा, धन का प्रबंध कहां से होगा, इस पर विचार ही नहीं होता था। इस वजह से प्रोजेक्ट दशकों तक तैयार नहीं हो पाते थे। लागत कई गुना बढ़ जाती थी। फिर बहानेबाजी की जाती थी। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है। भारत के उज्जवल भविष्य की एक जिम्मेदारी है। हम तय करते हैं कि प्रोजेक्ट लटके नहीं, अटके नहीं और भटके नहीं।