ET Now Swadesh के साथ Exclusive बातचीत में Gryffon Investment Advisors के को-फाउंडर आनंद टंडन ने शेयर बाजार की बिकवाली पर अपनी राय दी, उन्होंने बताया कि बाजार की रिकवरी कितनी टिकाऊ है, क्या महंगाई बिगाड़ने के साथ साथ शेयर बाजार का मूड भी बदलेगा। इसके अलावा उन्होंने एयरटेल, वोडाफोन आईडिया के बाद अब जिओ के Tariff प्लान में आए बदलाव पर भी जानकारी दी। आनंद टंडन के अनुसार Telecom सेक्टर के Tariff , Hike का असर मार्केट पर भी पड़ेगा। कोरोना का नया वेरिएंट बाजार के लिए कितना खतरनाक है इसपर भी उन्होंने जानकारी दी। फार्मा, IT और Consumer शेयरों पर निवेश को लेकर भी अपनी राय दी।